Monday , May 20 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की किया जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है।  आंसर की पहले दूसरे और तीसरे चरण की जारी की गईहै।  इन चरणों में जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा है, वे ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की के साथ उम्मीदवारों के रिस्पॉन्स और प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर की अभी प्रोविजनल है और उम्मीदवार इस पर अपना फीडबैक दे सकते हैं, इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार यूजीसी की आंसर की को चुनौती देना चाहते हैं वो प्रति सवाल के लिए 200 रुपए देने होंगे, यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी। इसके लिए एप्लीकेशन विंडो 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी। इन चुनौतियों को सब्जेक्ट के पैनल एक्सपर्ट वैरिफाी करेंगे। अगर यह सही पाई जाती है तो आंसर की रिवाइज्ड की जाएगी। इसके बाद रिवाइज्ड आंसर को देखते हुए नतीजे जारी किए जाएंगे। UGC NET  2022: यूं डाउनलोड करें आंसर की – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। – UGC-NET आंसर की के लिंक पर क्लिक करें। – नया फेज खुलने पर फिर से इसी लिंक पर क्लिक करें। – एडमिट कार्ड पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि व सिक्योरिटी पिन डालें। सब्मिट करने पर आपकी आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

Check Also

किर्गिस्तान में तीन पाकिस्तानी छात्रों की लिचिंग पर भारत अलर्ट

की राजधानी बिश्केक में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस …