Tuesday , January 7 2025

मुख्यमंत्री योगी का शोपियां में आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज के मजदूरों के परिजनों को देगी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के हमले में मारे गए कन्नौज के दो मजदूरों के परिजनों को योगी सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिया है।
पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में हुए हमले में लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादी और एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि हाइब्रिड आतंकी उसे कहा जाता है जो इस तरह के आत्मघाती हमला करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन जीने लगता है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोपियां में आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज निवासी मनीष और रामसागर के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं कन्नौज में जिलाधिकारी शुभ्रंत कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि मनीष और रामसागर दो महीने पहले ही मजदूरी के लिए कश्मीर गए थे। दोनों लोग अन्य मजदूरों के साथ टिन से बने एक आश्रय गृह (शेड) में सो रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा, ”पोस्टमार्टम होने के बाद मजदूरों के शवों को विमान से लखनऊ लाया जाएगा और सड़क मार्ग से उनके गांव ले जाया जाएगा।”

Check Also

Fog Photos: कोहरे में गायब हुआ ‘ताजमहल’, देखें दिल्ली से असम तक के हालात

  Fog Photos: पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है। …