Thursday , September 19 2024

मारुति की इस कार ने क्या सितंबर 2022 को अपने नाम, पढ़े पूरी ख़बर

सितंबर 2022 मारुति की न्यू ऑल्टो के नाम रहा। जी हां, पिछले महीने इस बजट हैचबैक की 24,844 यूनिट बिकीं। यानी इसे सालाना आधार पर 104% की ग्रोथ मिली। सालभर पहले सितंबर 2021 में इसकी 12,143 यूनिट बिकी थीं। यानी पिछले महीने 12,701 ऑल्टो ज्यादा बिकीं। ऑल्टो की डिमांड के सामने मारुति की मोस्ट इन-डिमाडिंग कार वैगनआर और बेलनो भी फीकी पड़ गईं। इतना ही नहीं हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट भी ऑल्टो के पीछे रहीं। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार में 6 मॉडल मारुति के और 2-2 मॉडल हुंडई और टाटा के रहे। चलिए सबसे पहले आपको ग्राफिक से टॉप-10 मॉडल की लिस्ट दिखाते हैं। मारुति ऑल्टो K10 का इंजन इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देगा। मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स न्यू ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है। मारुति ऑल्टो K10 की सेफ्टी इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य

Check Also

Jio से पहले Google ने कर दी फोन स्टोरेज की टेंशन खत्म! लाया सस्ता Cloud Storage प्लान; जानें कीमत

Google One Lite Plan Price: क्या आप भी Cloud Storage पर ‘No Storage’ वाले नोटिफिकेशन …