Sunday , January 5 2025

इस तरह ख़रीद सकते है आप रांची में होने वले वनडे मैच के लिए टिकट 

भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होनेवाले दूसरे वनडे मैच के लिए टिकटों की  बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बिकेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा।

पेटीएम पर भी बुक कर सकते हैं टिकट

दर्शक पेएटीएम के एप से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट पेएटीएम एप,  पेटीएम इंसाइडर एप और वेब पोर्टल www.insider.in के मध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं।

आधार कार्ड लाना ना भूलें

टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही मिलेगा। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी  देना अनिवार्य होगा। टिकटों की दरें स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से अलग-अलग तय की गई हैं।

ये हैं टिकट दर  विंग ए लोअर टियर – 1400 अपर टियर – 1100

विंग बी  लोअर टियर – 1900 अपर टियर – 1500 विंग सी लोअर टियर – 1400 अपर टियर – 110 विंग डी लोअर टियर – 1800 अपर टियर – 1700 अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) प्रीमियम टेरेस – 2000 प्रेसीडेंट इनक्लोजर – 10,000 (विद हॉस्पिटालिटी) हॉस्पिटालिटी बॉक्स – 5500 (विद हॉस्पिटालिटी) कॉरपोरेट बॉक्स – 4500 (विद हॉस्पिटालिटी) कॉरपोरेट लाउंज – 8000 (विद हॉस्पिटालिटी) एमएस धौनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) लक्जरी पार्लर – 6000 (विद हॉस्पिटालिटी)

 

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …