Friday , January 3 2025

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अखि‍लेश यादव को फोन कर जाना मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल

तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और एक बार देश के रक्षामंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब है। गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। मुलायम सिंह के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना के साथ जगह-जगह लोग प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। इस बीच रविवार शाम मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जाना। उन्‍होंने मेदांता के डॉक्‍टरों से भी सपा संरक्षक की सेहत के बारे में बात की और उन्‍हें अच्‍छे से अच्‍छा इलाज मुहैया कराने को कहा। बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ इसके पहले भी मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जानने के लिए उनसे मिलते रहें हैं। रविवार शाम उन्‍होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बात कर उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्‍टरों से भी बात की और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने के लिए कहा। मेदांता में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की देख-रेख में हो रहा है।  

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …