एलन मस्क ने अपने पिता को ले कर कही ये बात, कहा…
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस बार टेस्ला के सीईओ मस्क एक खास वजह से चर्चा में हैं। वजह उनके बुजुर्ग पिता एरोल मस्कहैं। दरअसल, एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वे अपने पिता की बुरी आदतों का जिक्र किया है। अपने ट्वीट में मस्क ने एरोल मस्क को कभी न सुधरने वाला इंसान बताया है। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में बताया है कि जब 90 के दशक में एरोल का पैसा खत्म हो गया था। तब मैंने और मेरे भाई ने बुरी आदत छोड़ने की शर्त पर एरोल की मदद की थी, लेकिन वे नहीं सुधरे। बता दें कि एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी लेबर सचिव रॉबर्ट रीच के एक ट्वीट पर रिप्लाई में ये बातें बताई हैं।
क्या कहा मस्क ने?
अरबपति एलन मस्क अपने ट्वीट में लिखते हैं, “90 के दशक में एरोल का पैसा खत्म हो गया था। मेरे भाई और मैंने तब से दक्षिण अफ्रीका में उनके और उनके बड़े फैमिली (जो लगातार बढ़ रही थी) का आर्थिक रूप से मदद किया, इस शर्त पर कि वह बुरा काम न करें। दुर्भाग्य से, उसने फिर से बुरे काम किए।”
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ का “बुरी चीजों” से क्या मतलब है। एलन मस्क ने अक्सर अपने पिता के साथ अपने विवादास्पद संबंधों के बारे में शेयर करते रहते हैं।
रॉबर्ट रीच ने क्या कहा था?
बता दें कि रॉबर्ट रीच ने अपने ट्वीट में लिखा था कि एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे तमाम ऐसे अरबपती हैं जो कि कारोबार की शुरुआत में दूसरों पर निर्भर थे। इनके लिए ‘सेल्फ मेड अरबपति’ बस एक मिथ है। वे लिखते हैं कि एलन मस्क एक ऐसे परिवार से आते हैं जिनका साउथ अफ्रीका में काफी धन का खदान रहा है। वहीं, जेफ बेजोस जिनके बारे में कहा जाता है कि एक छोटी सी गैराज से करियर की शुरुआत की थी। उस गैराज को शुरू करने में उनके माता-पिता के एक चौथाई मिलियन डॉलर का निवेश किया था। इतना ही नहीं बिल गेट्स की माँ ने Microsoft को IBM के साथ डील करने में मदद की थी। सेल्फ मेड अरबपति सिर्फ एक मिथ है।
मस्क अपने पिता को ‘भयानक इंसान’ मानते हैं
2017 में रोलिंग स्टोन मैगजीन को एक इंटरव्यू देते हुए एलन मस्क ने अपने पिता को “भयानक इंसान” बताया था। मस्क ने मैगजीन को बताया था कि लगभग हर बुरी चीज जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं, उसने किया है”।