सासाराम में हुआ रेल दुर्घटना, दर्जन भर ट्रेनो का रूट बदला गया
बिहार के डीडीयू-गया ग्रैंडकॉर्ड रेल सेक्शन के कुम्हऊ स्टेशन, सासाराम के समीप मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से अप व डाउन लाइन के दर्जन भर ट्रेनो का रूट बदल कर परिचालन कराया गया। इसके कारण गया जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे। बुधवार की सुबह 06.30 बजे लॉन्ग हॉल स्पेशल एम टी मालगाड़ी के 20 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत कार्य के लिए गया से दुर्घटना राहत वान व सम्बंधित अधिकारियों और कर्मियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
अप दिशा की इन ट्रेनो का बदला रूट
12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस और 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलायी गई।
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते , 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते, 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जा रही है।
डाउन दिशा की ये ट्रेने बदले रूट से चली
12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते, 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते चलायी जा रही है।
12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते, 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी।
इसी तरह 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी। 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी।
03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी। 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में/से किया जाएगा ।
इस बीच लोगों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। डीडीयू और गया में आपातकालीन सहायता नम्बर ये हैं।
डीडीयू-
917388898100
05412272260
गया
917070096337
917070096327
डीडीयू
7388898100
05412-272260
गया
7070096337
70700963