Tuesday , May 7 2024

पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं तीव्र बौछार, तो कही हल्की से मध्यम बारिश, विभाग ने ज़ारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार, हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मानसून इस समय बेहद सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अभी बना रहेगा।

18 को पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बौछार हो सकती है। 19 को कोई अलर्ट नहीं है, मगर कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 20 को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों के कुछ स्थानों में व पर्वतीय जिलों के शेष हिस्सों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बौछार संभव है।

शनिवार को भी प्रदेश में अनेक जगह पर भारी से भारी बारिश हुई है। जबकि अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। रुद्रपुर में 116, गुलरभोज में 107, कालाडुंगी में 92, पंतनगर में 81.8, किच्छा में 62.5, हल्द्वानी 58, बेतालघाट में 51.5, भिकियासैण में 50.5 एमएम बारिश दर्ज की गई

Check Also

वाराणसी: छह मोहल्ले… 10 घंटे… 7 बार गुल हुई बिजली, भीषण गर्मी के बीच परेशान रहे लोग

कटौतीमुक्त क्षेत्र घोषित बनारस में सोमवार को 10 घंटे में सात बार बिजली गुल हुई। …