Friday , January 3 2025

NBFGR में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

राष्ट्रीय मछली आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (NBFGR) ने वरिष्ठ सलाहकार, वाईपी – II के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन का एलान कर दिया है। यदि आपने स्नातक, बीई/बी.टेक, बी.सी.ए, मास्टर्स डिग्री, पीएच.डी डिग्री प्राप्त कर ली और आप कई दिनो से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है, तो आप इन पदो के लिए लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं – पद का नाम – वरिष्ठ सलाहकार, वाईपी – II कुल पद – 7 अंतिम दिनांक – 19 सितम्बर 2022 स्थान – उत्तर प्रदेश आयु सीमा – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक मान्य होगी। वेतन – 20,000/- से 75,000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, बीई/बी.टेक, बी.सी.ए, मास्टर्स डिग्री, पीएच.डी डिग्री प्राप्त हो और संबन्धित विषय में अनुभव  हो। चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन। कैसे करें आवेदन – योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …