Friday , January 3 2025

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अर्बन हाट का किया निरीक्षण

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को 300 बेड अस्पताल, निर्माणाधीन अर्बन हाट का निरीक्षण किया। अर्बन हाट में निरीक्षण के दौरान उनको कई खामियां मिली। उन्होंने निर्माणाधीन संस्था के अभियंता की जमकर क्लास ली और कहा कि जल्द वहां खामी दूर की जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक ईंट को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने का भी निर्देश दिया। 300 बेड अस्पताल में राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को डिप्टी सीएम ने जमकर हड़काया। निर्माणाधीन बिल्डिंग में महज 2 साल में ही सीलन आने से डिप्टी सीएम नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि अस्पताल हैंडओवर हो गया है और तत्काल यहां ओपीडी शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि आज से ही यहां पुरुष मरीजों की ओपीडी शुरू होनी चाहिए। इस पर सीएमओ ने कहा कि स्टाफ की तैनाती कर आज से संभव हुआ तो ओपीडी शुरू की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर कहा कि अधिकारी सच छिपा जाते हैं, इसलिए निरीक्षण के लिए अकेले ही पहुंच जाता हूं। सभी अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे। उन्होंने डाक्टरों की कमी पर कहा कि संविदा पर भर्ती की जाएगी। अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए ओपीडी के काउंटर बढ़वाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर मरीज को सरकारी सेवा का लाभ मिले, इसके लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में डाक्टरों की कमी हैं। पूरे प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों से हर दिन ओपीडी का डाटा वह मांगते हैं। एक दिन में करीब डेढ़ लाख मरीजों की ओपीडी होती है। इसमें करीब 12 हजार मरीज हर दिन सिर्फ हादसों का शिकार होने वाले ही पहुंचते हैं।

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …