Wednesday , October 30 2024

देहरादून : यातायात पुलिस की सख्ती  ट्रैफिक नियम तोड़ने पर तुरंत कटेगा चालान

देहरादून यातायात पुलिस ने बाइक, स्कूटी पर ट्रिपलिंग यानि तीन लोगों के बैठने पर सख्ती की है। अब चौराहों पर खड़ा सिपाही भी चालान करेगा। यातायात पुलिस देहरादून की ओर से यह पहल की गई है। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि यातायात एवं सीपीयू द्वारा दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा शहर में तिराहों, चौराहों पर स्थापित कैमरों के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जा रही है। सभी चालानी कार्यवाई अब ऑनलाइन हो जाने के कारण मैनुअल चालान बहुत कम मात्रा में होते हैं। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यातायात एवं सीपीयू द्वारा अभियान में रविवार को चार घंटे में 93 चालान किए। तहसील चौक पर तैनात यातायात महिला कर्मी रचना ने ट्रिपल राइडिंग पर एक घंटे में 11 वाहन चालकों के चालान काटे।

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …