Saturday , July 27 2024

इस महीने इन गाडियों पर बम्पर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी अपनी एरिना डीलरशिप के माध्यम से नवरात्रि, दशहरा और दिवाली को देखते हुए इस महीने गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। कंपनी यह ऑफर वैगन आर, एस प्रेसो, स्विफ्ट और डिजायर पर दे रही है। हालांकि कंपनी अपनी CNG लाइन-अप में Ertiga, Brezza और नई Alto K10 पर कोई ऑफर नहीं दे रही हैं। मारुति सुजुकी सेलेरियो सेलेरियो के मैनुअल वेरिएंट पर 49,000 रुपये तक का  डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, AMT मॉडल्स पर 34,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सेलेरियो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन और 67hp, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मारुति सुजुकी एस प्रेसो सेलेरियो की तरह, एस प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट पर भी 49,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके एएमटी वेरिएंट पर 34,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। S Presso को कुछ समय पहले ज्यादा माइलेज देने वाले K10C इंजन और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था। मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्विफ्ट में 90hp, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। स्विफ्ट की टक्कर हुंडई ग्रैंड i10 Nios से है। स्विफ्ट काफी स्पोर्टी दिखती है, यह ड्राइव करने में काफी मजेदार अनुभव भी देती है। इस महीने स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट पर 45,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी डिजायर डिजायर में भी 90hp, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है। यह 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इसमें बड़ा केबिन स्पेस, पर्फोर्मेंस के लिहाज से एक अच्छा पेट्रोल इंजन है। डिजायर मारुति सुजुकी के बेस्टसेलिंग मॉडल में से एक है। सितंबर में इसके एएमटी वेरिएंट पर 40,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Check Also

मुंबई में कम हुई पेट्रोल और डीजल के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर दिया …