Tuesday , September 17 2024

मोटोरोला ने लॉन्च किया नया दमदार 5G फोन, जाने पूरी ख़बर

5G Smartphone खरीदने का प्लान है, तो मोटोरोला ने अपने दमदार 5G फोन के तौर पर Motorola Edge 2022 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले मॉडल के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है, जो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन था और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिप से लैस था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नया Motorola Edge 2022 पहला फोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1050 चिप से लैस है। फोन में 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन का रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। यह कंपनी के My UX इंटरफेस के साथ Android 12 पर चलेगा। मोटोरोला ने यह भी घोषणा की है कि स्मार्टफोन को तीन साल के ओएस अपग्रेड और 4 साल के बाय-मंथली सिक्योरिटी अपडेट भी प्राप्त मिलेंगे। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं…. Motorola Edge 2022 की खासियत इस हैंडसेट में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10+ सपोर्ट है। डिस्प्ले सेंटर में स्थित पंच-होल कटआउट और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट करता है। हुड के तहत, मोटोरोला एज 2022 एक MediaTek Dimensity 1050 चिप पैक करता है। यह मोटोरोला के माई यूएक्स इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 12 पर चलता है। इतनी है Motorola Edge 2022 की कीमत कंपनी ने फिलहाल इस फोन को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया है। Motorola Edge 2022 की कीमत $499.99 (करीब 40,000 रुपये) रखी गई है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन आने वाले हफ्तों में अमेरिका में सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन आने वाले महीनों में कनाडा में उपलब्ध होगा।

Check Also

Jio से पहले Google ने कर दी फोन स्टोरेज की टेंशन खत्म! लाया सस्ता Cloud Storage प्लान; जानें कीमत

Google One Lite Plan Price: क्या आप भी Cloud Storage पर ‘No Storage’ वाले नोटिफिकेशन …