Tuesday , May 21 2024

समीर वानखेड़े को मिली जान से मरने की धमकी, जाने पूरी ख़बर

खबर है कि ‘अमन’ नाम के ट्विटर हैंडल से वानखेड़े को धमकी दी गई है। 14 अगस्त को शख्स ने लिखा, ‘तुमको पता है तुमने क्या किा है, इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा।’ वहीं, एक अन्य मैसेज के अनुसार, ‘तुमको खत्म कर देंगे।’ फिलहाल, पूर्व एनसीबी अधिकारी ने इसकी शिकायत गोरेगांव पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने गुरुवार को बयान दर्ज कराया। खबर है कि जिस ट्विटर हैंडल से वानखेड़े को धमकी दी गई है, उसके कोई फॉलोअर्स नहीं हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसे धमकी देने के लिए ही तैयार किया गया है। मलिक के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत हाल ही में वानखेड़े को जाति आयोग की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। इसके बाद उन्होंने मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगे थे कि वानखेड़े ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था। राकंपा नेता ने उनपर यह आरोप लगाए थे। फिलहाल, इस मामले में पूर्व एनसीबी अधिकारी को क्लीन चिट मिल गई है।  

Check Also

महाराष्ट्र: जहां एमवीए उम्मीदवारों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहां मतदान धीमा रहा

संजय राउत ने कहा कि ठाणे और कल्याण में मतदान प्रक्रिया गड़बड़ा गई। यहां से …