Friday , December 20 2024

सिर्फ 15 मिनट में बनाए सेवई उपमा

सेवई खाना तो आप सभी को पसंद होगी लेकिन कई घरों में केवल मीठी सेवई बनती है। हालाँकि आप चाहे तो सेवई उपमा बना सकते हैं जो स्वाद में लाजवाब होता है और मात्र 15 मिनट में बनकर तैयार भी हो जाता है। अब हम आपको बताते हैं कैसे बनाना है सेवई उपमा।

सेवई उपमा बनाने के लिए सामग्री-
200 ग्राम बारीक सेवई
50 ग्राम भुनी हुई मूंगफली
100 ग्राम बीन्स
2 गाजर बारीक कटी हुई
2 प्याज बारीक कटी हुई
2 टमाटर की प्यूरी
1 कप मटर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच नमक (स्वादानुसार)
1 चम्मच उड़द दाल
4 चम्मच रिफाइंड ऑयल
1 चम्मच सरसों के दाने
1 चम्मच जीरा
4 हरी मिर्च
8-10 कढ़ीपत्ता

सेवई उपमा बनाने की विधि-  सबसे पहले आप प्याज, टमाटर, बीन्स, गाजर को बारीक काट लें। अब टमाटर को पीसकर प्यूरी बना लें। इसके बाद गैस पर कड़ाही रखें और उसमें सेवई डालकर सुनहरा होने तक भून लें। इसके बाद भुनी हुई सेवई निकालकर एक प्लेट में रख लें। अब आप कड़ाही में थोड़ा ऑयल डालें और गर्म करें। अब उड़द दाल, सरसों के दाने और जीरा डालकर भून लें। इसके बाद हरी मिर्च और कढ़ीपत्ता डालें। इसके बाद आप इसमें कटा हुआ प्याज डालें और कुछ देर तक भूनें। जब प्याज अच्छी तरह भुन जाए तब इसमें हल्दी और नमक डालें। अब इसे मिला लें। अब कटी हुई गाजर, मटर डालकर कुछ देर तक पकने दें। थोड़ी देर बाद इसमें टमाटर की प्यूरी और दो कप पानी डालें। अब इसमें उबाल आने दें। इसके बाद आप सेवई डालें और अच्छी तरह मिलाकर कम से कम 10 मिनट तक पकने दें। जब इसका पानी सूख जाए और सेवई मुलायम हो जाएं तब गैस बंद करें। अंत में आप इसमें हरी मिर्च और भुनी हुई मूंगफली डालकर अच्छी तरह मिला लें। लीजिये सेवई उपमा बनकर तैयार है।

Check Also

Dal Vada Recipe: प्रोटीन से भरपूर घर पर बनाएं चना दाल वड़ा, जानें रेसिपी

Dal Vada Recipe: अगर आपको भी चना दाल पसंद है, तो सर्दियों में यह आपके …