विजय नगर पुलिस ने फिल्म वितरक निर्देशक रामप्रसाद चौधरी को किया गिरफ्तार..
विजय नगर पुलिस ने फिल्म वितरक और निर्देशक रामप्रसाद चौधरी को गिरफ्तार किया है। उस पर धारावाहिक ‘एक दूजे की परछाई’ की शूटिंग करवाने और टीवी पर प्रसारित कर सवा करोड़ ठगने का आरोप है। पुलिस चौधरी से पूछताछ कर रही है।विजय नगर टीआइ रविंद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक इसी वर्ष अप्रैल में भमौरी क्षेत्र में रहने वाले फिल्म निर्माता रोहित दिलीपसिंह यादव की शिकायत पर अंधेरी वेस्ट (मुंबई) निवासी रामप्रसाद चौधरी पर एक करोड़ 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। रोहित फिल्मिस्तान पिक्चर के नाम से कंपनी चलाते हैं जबकि रामप्रसाद की शिवनंदी इंटरप्राइजेस के नाम से कंपनी है। रोहित का आरोप है कि चौधरी ने ‘एक दूजे की परछाई के एपिसोड शूट करने का अनुबंध किया था।कलाकारों की टीम भी रोहित द्वारा जुटाई गई थी। उन्होंने 30 जनवरी तक 50 एपिसोड बना दिए। अनुबंध के मुताबिक चौधरी को प्रति एपिसोड दो लाख 55 हजार रुपये चुकाने थे। उसने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया और रोहित द्वारा बनाए सारे एपिसोड अनजान टीवी पर प्रसारित कर करोड़ों रुपये कमा लिए, जबकि धारावाहिक में अभिनय करने वाले अदाकारों ने उनसे रुपये मांगना शुरू कर दिए। टीआइ के मुताबिक रामप्रसाद को मुंबई से हिरासत में लिया है। अभी उसकी अधिकृत गिरफ्तारी नहीं दर्शाई है। उससे अनुबंध व बैंक लेनदेन के संबंध में पूछताछ चल रही है।
हार्डवेयर सहित इलेक्ट्रिक का सामान चोरीबदमाश हार्डवेयर का सामान, लाइट सहित अन्य चीजें चुरा ले गए। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी योगेंद्र विजयवर्गीय उम्र 70 साल निवासी शहनाई रेसीडेंसी ने बताया कि आरोपित महालक्ष्मी नगर स्थित घर से बाथरूम व प्लंबिंग का सामान, गैस सिलिंडर व स्टोव, हार्डवेयर का सामान, इलेक्ट्रिक का सामान चुरा ले गए। वहीं आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनील गुर्जर उम्र 35 साल निवासी अभिषेक नगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर व कुछ रुपये चुरा ले गए।