Wednesday , October 16 2024

जल्द ही OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G को करने वाला है लॉन्च, हर फीचर पर बोले- ‘दिल लूट लिया!”

OnePlus 10T 5G India Launch Date, Specifications, Price: प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) आने वाले दिनों में एक नया स्मार्टफोन, OnePlus 10T 5G लॉन्च करने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं और आधिकारिक तौर पर तो इसके बारे में जानकारी नहीं आई है लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए काफी बातें पता चली हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन को कब लॉन्च (OnePlus 10T 5G Launch Date) किया जाएगा, इसकी कीमत (OnePlus 10T 5G Price) कितनी होगी और इसमें आपको क्या फीचर्स (OnePlus 10T 5G Features) दिए जा सकते हैं.. OnePlus 10T 5G Launch Date  आपको बता दें कि वनप्लस (OnePlus) का नया स्मार्टफोन, OnePlus 10T 5G आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा रहा है. सामने आई जानकारी के हिसाब से वनप्लस का नया 5G स्मार्टफोन, OnePlus 10T 5G अगले महीने यानी अगस्त, 2022 की तीसरी तारीख को मार्केट में उतारा जाएगा.  इस फोन को अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकेगा. OnePlus 10T 5G Price  OnePlus 10T 5G की कीमत के बारे में स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि OnePlus 10T Pro को 66,999 रुपये में लिया जा सकता है और इसके मुकाबले OnePlus 10T 5G काफी सस्ता हो सकता है. OnePlus 10T 5G Camera  लीक्स के हिसाब से OnePlus 10T 5G में एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला Sony IMX766 सेंसर, 120-डिग्री FOV वाला  8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है. इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है जो EIS सपोर्ट के साथ आ सकता है. OnePlus 10T 5G Battery  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से OnePlus 10T 5G Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम कर सकता है और इसमें आपको 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन में आपको 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है. आपको बता दें कि OnePlus 10 Pro 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. OnePlus 10T 5G Specifications  OnePlus 10T 5G में आपको 6.7-इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले, 2412 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी+ रेसोल्यूशन, 10-बिट कलर, sRGB कलर गैमट और एचडीआर10+ सपोर्ट मिल सकता है. एंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजेन 12 आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट पर काम करने वाला ये फोन 16GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है.

Check Also

Bahraich Violence Live: फ‍िर भड़की ह‍िंसा, कार-दुकानों में आगजनी; CM योगी के आदेश पर STF चीफ पहुंचे बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल थमने का …