बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल कार्य के दौरान मलबा गिरने से दबे कई मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल के कार्य के दौरान मलबा व सैटरिंग का सामान गिर गया। जिसमें सात से आठ मजदूर दब गए। तुरंत पांच मजदूरों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी भी दो से तीन के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है। पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और दबे हुए मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। घटना बुधवार सुबह नौ बजे की बताई जा रही है।