Tuesday , December 17 2024

Mizoram PSC में इन पदों पर मिल रहा सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करे अप्लाई

मिजोरम लोक सेवा आयोग ने ग्रेड-III के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है। यदि आपने स्नातक डिग्री प्राप्त कर ली और आप कई दिनो से सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है तो आप इन पदो के लिए लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते है।
कितना मिलेगा वेतन-         ग्रेड-III -नियमानुसार महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं – पद का नाम- ग्रेड-III कुल पद  – 6 अंतिम तिथि- 16-8- 2022 स्थान- एजवाइल आयु सीमा-  उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 21 वर्ष लेकर 35 वर्ष तक मान्य होगी । वेतन-  56100-124500/- योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल सर्जन में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो। चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन। ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

Check Also

सेना मुख्यालय से क्यों हटाई गई 1971 की विक्ट्री पेंटिंग? विवाद पर आर्मी ने तोड़ी चुप्पी

1971 Victory Painting real Location: नई दिल्ली में स्थित सेना मुख्यालय से विक्ट्री पेंटिंग हटाने …