Tuesday , December 17 2024

 पुलिस ने आज लूट-चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश…

लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सपेरा गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के खिलाफ पौड़ी से लेकर देहरादून तक लूट और चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह ने देहरादून के सेलाकुई, प्रेमनगर स्थित निंबस एकडमी, बनियावाला और सहसपुर में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
खास बात यह है कि बदमाश बाबा के भेष में शनिदान के नाम पर घरों की रेकी करते थे और उसके बाद रात के समय लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए बदमाश पेचकस व ताले तोड़ने के लिए लोहे की राड साथ लेकर चलते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वह उन्हें जंगल में फेंक देते थे। यही नहीं बदमाश नंगे पांव के ही वारदातों को अंजाम देते थे। वारदात को अंजाम देते समय वहां मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करते थे। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को टी एस्टेट से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों की पहचान घोसीपुरा सपेरा बस्ती पथरी हरिद्वार निवासी फौजी नाथ उर्फ चिमटी, गोपीनाथ, गौरव नाथ उर्फ बुद्दी उर्फ रितिक नाथ के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में गहने व अन्य सामान बरामद किया गया है। लक्सर : शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपित युवक शनिवार को स्वजन के साथ कोतवाली पहुंचा। युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। युवक ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन दोनों के बीच राजीनामा हो गया था। उसने लिखित राजीनामा भी पुलिस को दिखाया। पुलिस ने युवती से पूछा, तो उसने राजीनामे को मानने से इन्कार कर दिया तथा युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गयी। उधर, युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अगर दोनों पक्षों में राजीनामा नहीं हुआ तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

PM Modi Prayagraj Visit: पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज, कुंभ कलश रख 5500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गए हैं। वह यहां कुंभ कलश रख 5500 …