Saturday , May 18 2024

बरसात में ऐसे बनाए अनियन रिंग्स

बरसात में मौसम में पकोड़े खाना सभी को अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप प्याज खाने के शौकीन हैं तो आप बना सकते हैं अनियन रिंग्स। अनियन रिंग्स बनाने में आसान है और खाने में स्वादिष्ट। आज हम आपकी इसे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, हमे यकीन है यह आपके घर में सभी को पसंद आएगी। तो आइए बताते हैं कैसे बनाना है अनियन रिंग्स कि सभी हो जाए खुश। अनियन रिंग्स बनाने के लिए सामग्री- -2 बड़े प्याज (गोल स्लाइस में कटे हुए) -1 कप मैदा -1-1 टीस्पून गार्लिक पाउडर, ऑलिव ऑयल, दूध, ऑरिगेनो और कालीमिर्च पाउडर -आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर -नमक स्वादानुसार -आधा-आधा कप ब्रेड का चूरा और पानी -तलने के लिए तेल अनियन रिंग्स बनाने की विधि- अनियन रिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले तलने वाले तेल, अनियन रिंग्स और ब्रेड क्रम्ब्स को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर उसका एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इसके बाद आप प्याज की स्लाइस में से एक-एक रिंग को अलग कर लें। एक रिंग को घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेटकर गरम तेल में सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें। लीजिये आपके टेस्टी अनियन रिंग्स बनकर तैयार हैं। अब आप इनको टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

Check Also

आपके हाई बीपी को कंट्रोल में रखेंगी ये जड़ी-बूटियां

ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), जिसे हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है, इन …