- लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- करोड़ों का गबन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
- श्री फिलिंग स्टेशन के मालिक ने दर्ज कराई थी FIR
- अकाउंटेंट की मिलीभगत से 2 करोड़ 80 लाख का गबन
- 16 मार्च को सरोजनी नगर थाने में दर्ज कराई थी FIR
- दोनों ही आरोपी पेट्रोल पंप पर करते थे काम
- 2016 से 2021 तक 2 करोड़ 80 लाख रूपए का गबन
लखनऊ। श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धरपकड़ के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्री अपर्णा रजत कौशिक व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्री राघवेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर श्री पवन गौतम एवं श्रीमान प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार आर्य थाना सरोजनीनगर के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 0133/2022 धारा 406/420/120बी /467/468/471/506 भादवि) से संबंधित अभियुक्तगण लाल बहादुर यादव पुत्र राममिलन यादव नि० गौरी थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 34 वर्ष व मनोज कुमार यादव पुत्र अमृतलाल यादव नि0 581/622 चिल्लावां अमौसी एयरपोर्ट थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर विजयनगर पुलिस चौकी कृष्णानगर के पास बियर की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ विवरण:
अभियुक्तगण लाल बहादुर यादव व मनोज कुमार यादव उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग श्री फिलिंग स्टेशन, ट्रांसपोर्टनगर कानपुर रोड सरोजनीनगर लखनऊ के मालिक कौशलेन्द्र सिंह के यहाँ वर्ष 2009 से नौकरी कर रहे थे। पेट्रोल का सभी कार्यभार हम लोगों द्वारा ही सम्पादित किया जाने लगा। वर्ष 2016 से हम लोगों ने कम्पनी के एकाउंटेंट अजय गुप्ता को अपने साथ मिलाकर नकदी, चेक व लेन-देन में धाँधली शुरू की । चूँकि कम्पनी के एकाउंटेंट अजय गुप्ता की मिलीभगत से हम लोग 2016 से 2021 तक लगभग 02 करोड़ 80 लाख रूपये का गबन कर लिया। जब हमारे मालिक को हम लोगों पर शक हुआ और उन्होंने ऑडिट शुरू किया तो हम लोगों ने निजी कारणों का हवाला देते हुये नौकरी छोड़ दी। कई बार इसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ और मालिक श्री अमित सिंह ने 16.03.2022 को थाना सरोजनीनगर पर हम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण:
- लाल बहादुर यादव पुत्र राममिलन यादव नि0 गौरी थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 34 वर्ष,
- मनोज कुमार यादव पुत्र अमृतलाल यादव नि0 581/622 चिल्लावां अमौसी एयरपोर्ट थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 श्री अमरकान्त त्यागी थाना सरोजनीनगर कमिश्नरेट लखनऊ,
- हे0का0 352 अरूण कुमार सिंह थाना सरोजनीनगर कमिश्नरेट लखनऊ ।