मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इन दिनों मुरादाबाद दौरे पर है। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। और लाभार्थियों को ट्रैक्टर व अन्य उपकरण वितरित किए।
स्वतंत्र देव सिंह ने मुरादाबाद में जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, आज मुरादाबाद में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुरादाबाद प्रशासनिक मण्डल में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ट्रैक्टर व अन्य उपकरण वितरित किए।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुरादाबाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ की बैठक