लखनऊ। प्रसपा लोहिया प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि, सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं। लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?
माया का सपा पर वार, बोलीं-अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है