Saturday , January 4 2025

जेल मंत्री जय कुमार जैकी की सीट बदली : अब फतेहपुर के बिंदकी सीट से बने प्रत्याशी

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दल ने एक और प्रत्याशी घोषित कर दिया है। फतेहपुर के बिंदकी सीट से जय कुमार जैकी प्रत्याशी बने हैं।

बसपा ने चौथे चरण की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की फेहरिस्त जारी की

अब बिंदकी सीट से प्रत्याशी हैं जय कुमार जैकी

जय कुमार जैकी उत्तर प्रदेश सरकार में जेल मंत्री हैं। जी हां जेल मंत्री जय कुमार जैकी की विधानसभा सीट बदल दी गई है। अब वो जहानाबाद के बजाय बिंदकी सीट से प्रत्याशी होंगे।

जहानाबाद से विधायक हैं जय कुमार जैकी

बीजेपी और अपना दल के बीच जहानाबाद सीट को लेकर मंथन चल रहा था। आखिरकार जेल मंत्री जय कुमार जैकी जहानाबाद के बजाय बिंदकी से लड़ेंगे। जेल मंत्री जय कुमार जैकी जहानाबाद से विधायक हैं।

UP: बसपा सुप्रीमो का ट्विटर वॉर, कहा-पेगासस जासूसी काण्ड का भूत भाजपा की नींद उड़ाए हुए है।

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …