लखनऊ । ‘हर पोलिंग में जिताना है’ सत्ता में आना है’ नारे के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज 51 बसपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। बसपा सुप्रीमो मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि, दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, लेकिन अभी 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है। इस दौरान बसपा प्रमुख ने अपनी पार्टी का नया नारा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ भी दिया।
जानिए कैसा था विदेश में सीएम योगी का डंका, साधना प्लस चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने की खास बातचीत
मायावती ने कहा कि, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बसपा हमारी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि, पंजाब में हमारी पार्टी अकाली दल से गंठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
नियमों का पालन करते हुए उम्मीदवारों को जीताने की अपील
मायावती ने कहा कि, इस बार हमारी पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि, इस बार ये चुनाव कोरोना प्रकोप के चलते हुए ही हो रहा है। उन्होंने पार्टी के लोगों से अपील की है कि, मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा जारी किए गए कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपने उम्मीदवारों को जिताएं।
‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’… सीएम योगी ने जारी किया पार्टी का चुनावी गीत