नई दिल्ली। चुनावी राज्यों में क्या रैलियों, बड़ी जनसभाओं और रोड शो को इजाजत दी जाए या नहीं, इसे लेकर चुनाव आयोग की बैठक चल रही है. बताया जा रहा है कि, रैलियों और बड़ी जनसभाओं पर प्रतिबंध एक और हफ्ते के लिए जारी रखा जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए थोड़ी रियायत और दी जा सकती है.
IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल, रोहित-कोहली से भी ज्यादा मिली सैलरी
कोविड नियमों के उल्लंघन मामलों पर भी चर्चा
लेकिन इस बीच राजनीतिक दलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि, केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो. इसके अलावा बैठक में कोविड नियमों के उल्लंघन मामलों पर भी चर्चा हुई है.
चुनाव आयोग ने पहले 15 जनवरी तक रैलियों और बड़ी जनसभाओं के आयोजन पर रोक लगाई थी, जिसे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था.
सीएम योगी ने सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चुनाव आयोग की आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक चल रही है, जिसमें स्थिति को देखते हुए कदम उठाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं.