Wednesday , January 1 2025

भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रसपा में विलय,शिवपाल यादव बोले- भाजपा राज में भुखमरी बढ़ी

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में भारतीय जन सेवा पार्टी के विलय की घोषणा करते हुए प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रसपा की ताकत लगातार बढ़ रही है।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल 26 अक्टूबर को जाएंगे अयोध्या, रामलला के दर्शन करेंगे दर्शन

कद्दावर नेताओं ने थामा प्रसपा का दामन

स्वामी लक्ष्मी शंकर आचार्य व मुर्तुजा अली जैसे कद्दावर सामाजिक नेताओं द्वारा प्रसपा का दामन थामने से सेकुलर अभियान को गुणात्मक शक्ति मिली है।

भाजपा की गलत नीतियों से बढ़ी गरीबी

भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए शिवपाल ने कहा कि, भाजपा राज की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में गरीबी और भुखमरी बढ़ी है। वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत 104वें स्थान पर आ गया है जबकि पिछले साल 94वें पायदान पर था।

राहुल गांधी ने इन मुद्दों को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- केंद्र सरकार नाकाम थी, नाकाम है

भारत से बेहतर इन देशों की स्थिति

पाकिस्तान, लंका, नेपाल तक की स्थिति हिंदुस्तान से बेहतर है। भाजपा बुनियादी सवालों से देश को भटकाने का काम बड़ी चालाकी से करती है। भुखमरी व कुपोषण के मोर्चे पर भाजपा सरकार पूर्णतया विफल रही है ।

दो चरणों की परिवर्तन यात्रा से प्रसन्न शिवपाल

दो चरणों की परिवर्तन यात्रा से प्रसन्न शिवपाल ने कहा कि, कृष्ण जितने मीरा व सूर के हैं उतने ही रहीम व रसखान के हैं । भारतीय संस्कृति विभाजन व नफरत के खिलाफ रही है । साम्प्रदायिकता से लड़ना हमारा लोक कर्तव्य है।

बाराबंकी से कांग्रेस की ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ का आगाज: प्रियंका गांधी ने दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस ने ली ये 7 प्रतिज्ञाएं

शिवपाल ने जोर देकर कहा कि,  राम व कृष्ण के नाम पर साम्प्रदायिकता फैलाना ठीक नहीं , विभाजन की संकुचित राजनीति के परिणाम खतरनाक होते हैं।

शिवपाल के बगैर भाजपा को हराना मुश्किल

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मी शंकर आचार्य ने कहा कि, शिवपाल के बगैर भाजपा को हराना मुश्किल है।

सीएम योगी ने ‘भारतीय भाषाओं में राम’ का किया विमोचन, कहा- श्रीराम का जीवन चरित्र मनुष्यता का प्रतिबिंब

इस अवसर पर प्रसपा मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र, मुर्तुजा अली, खालिद इस्लाम, भंते धीरो ज्योति, पीसी कुरील, जर्रार हुसैन, बदरुल हसन आदि ने संबोधित किया।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …