लखनऊ। सफलता पाने के लिए लक्ष्य तय करने के साथ ही इससे लगाव और हासिल करने की तड़प होनी चाहिए। मजबूत इच्छाशक्ति के साथ ही अपने भीतर छिपी प्रतिभा और खुद को पहचानकर हम जिंदगी में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि, इच्छा शक्ति के जरिए किस तरह हम सफलता हासिल कर सकते हैं और कैसे दृढ़ निश्चय व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
डॉ. शिशिर श्रीवास्तव उन युवाओं में एक नाम है जिन्होंने संघर्ष किया। असफल हुए और सफलता, खुशी और संतोष की तलाश में आगे बढ़ें। किसी भी मध्यम वर्ग के लड़के की तरह, उसके पास भी अस्पष्ट सपनों का एक गुच्छा था और जीवन में अपने लक्ष्यों की धुंधली दृष्टि थी। उनके पास केवल सीखने का एक अटूट रवैया था, जिस पर टिके रहना था। अपने जीवन के उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए उन्होंने जीवन का सही अर्थ जाना।