Sunday , May 5 2024

सीएम योगी ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- महापुरुषों के योगदान को जाति से नहीं बांधना चाहिए

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं सद्भाव मंडप का उद्घाटन किया.

Live Updates : महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को कराया गया गंगा स्नान

राजा मिहिर भोज को कोटि-कोटि नमन

सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, राजा मिहिर भोज शिव भक्त थे. सीएम ने कहा कि, महान धर्मरक्षक सम्राट मिहिर भोज जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनकी भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आप सभी का मैं हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं.

बलवीर गिरि होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, गुरुवार को किया जाएगा औपचारिक ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत करते हुए कहा था कि, हम सभी आजादी के योद्धाओं को आज के युवा के समाने उनको याद करेंगे.

‘महापुरुषों के योगदान को जाति से नहीं बांधना चाहिए’

इन योद्धाओं ने किसी जाति के लोगों के लिए नहीं सभी के लिए बलिदान दिया था. हमें महापुरुष के योगदान को जाति से नहीं बांधना चाहिए.

कन्या, वृश्चिक, तुला और धनु राशि वालों को होगा लाभ, बस करें ये काम, जानें राशिफल और पंचांग

सीएम ने कहा कि, महाराज मिहिर भोज को कोटि कोटि नमन, ये देश बल, बुद्धि और पराक्रम में कभी किसी से कम नहीं था. मुझे ऐसे महान लोगों की जानकारी है, पन्ना धाय ने राजकुमार की रक्षा के लिए अपने बेटे का बलिदान दिया.

पूरे देश को गौरवान्वित होना चाहिए

आप लोग उस महान परंपरा के वंशज हैं, इसके लिए सिर्फ गुर्जर समाज ही नहीं पूरे देश को गौरवान्वित होना चाहिए.

दो महीने बाद जेल से रिहा हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, रयान थोर्प को भी मिली रिहाई

सुरक्षा कवच टूटने के बाद सोमनाथ पर आक्रमण हुआ

9वीं शताब्दी में राजा मिहिर भोज ने ऐसा किया कि, काफी लंबे समय तक कोई आक्रांता आने कि हिम्मत नहीं कर पाया. उनके सुरक्षा कवच टूटने के बाद मोहम्मद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण किया‌.

आंक्राताओं को पता था कि हम आपस में बंटे हुए थे

11वीं शताब्दी में महाराज शिहिरदेव हुए, लेकिन भारत इनके योगदान को लंबे समय तक आगे नहीं बढ़ा पाया, हम फिर बंट गए, आंक्राताओं को पता था कि हम आपस में बंटे हुए थे.

अवैध धर्मांतरण पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, UP ATS ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को किया गिरफ्तार

सीएम योगी ने कहा कि, 2017 से पहले कोई कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी. दुर्गा पूजा का त्योहार नहीं मनाने दिया जाता था. तब कोई विदेशी आक्रमणकारी तो यहां शासन नहीं कर रहा था, लेकिन आज की स्थिति बदली है.

हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खाने को बंद कराया

आज सभी व्यवस्था हो रही है. 2017 में हमारी सरकार बनने के तुरंत बाद अवैध बूचड़खाने को बंद करा दिया गया. बहन-बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया.

सीएम योगी ने कहा कि, अयोध्या आप जाएं और देखें कि किस भव्यता के साथ मंदिर निर्माण चल रहा है, ये गर्व का विषय है, हमें इतिहास से सबक लेना चाहिए.

देश में पिछले 24 घंटे में 26,964 नए मामले मिले, 34 हजार से ज्यादा ने कोरोना को दी मात

2014 के लोकसभा चुनाव में जब हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाते थे तो माता और बहनें पूछती थी क्या हमारी बेटियां सुरक्षित होंगी?

साढ़े 4 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ

हमने सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खानों को बंद किया. साढ़े 4 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, हमें जुड़कर आगे बढ़ना होगा, आज़ादी के लिए अनगिनत बलिदान हुए, ये ऐसे ही नहीं मिली. जब हम मेरठ की चर्चा करते हैं तो वीर योद्धा धन सिंह कोतवाल की चर्चा जरूर करते हैं.

बलवीर गिरि होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, गुरुवार को किया जाएगा औपचारिक ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मेरी आप सबसे अपील है कि, सामाजिक संगठन समाज के काल खंड में आई वृकति के लिए जनजागरण चलाएं, पढ़ाई के लिए आगे आएं.

हमारी जाति और धर्म अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हमे पूर्व से पश्चिम तक एक भारत, सर्व श्रेष्ठ भारत के लिए राष्ट्र धर्म का पालन करना होगा. यही सम्राट मिहिर भोज का संदेश था.

2 साल पहले बनकर तैयार हो गई थी मिहिर भोज की प्रतिमा

बता दें कि, दादरी में मिहिर भोज की यह प्रतिमा दो साल पहले ही तैयार हो गई थी लेकिन कोरोना के चलते इसका अनावरण नहीं हो पाया था।

Live Updates : महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को कराया गया गंगा स्नान

क्या ये है गुर्जरों को साधने के लिए बीजेपी का दांव ?

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम यूपी में बड़ी जातियों में से एक गुर्जरों को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दांव बताया जा रहा है।

मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार वंश का राजा माना जाता है

सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार वंश का राजा माना जाता है। जिनका साम्राज्य मुल्तान से बंगाल और कश्मीर से उत्तर महाराष्ट्र तक था।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में जांच जारी, एक महंत ने आनंद गिरि को बताया हिस्ट्रीशीटर

गुर्जर समाज राजा मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानते हैं और उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। जहां उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है उसके आस-पास मिहिर भोज के नाम पर गुर्जर समुदाय ने छह शैक्षिक संस्थान बनाए हैं।

Check Also

दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को हटाया

उपराज्यपाल के आदेश में डीसीडब्ल्यू एक्ट का हवाला दिया गया है। जिसमें बताया गया है …