Monday , October 28 2024

गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, गुल्लू को दुलारा

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में 350 से अधिक फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

साधना टीवी विश्व का नंबर 1 भक्ति चैनल, 22 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

ढाई घंटे के जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद,

सीएम योगी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर (Gorakhpur) में ढाई घंटे तक जनता दरबार (Janta darbar) लगाया। इस दौरान 350 से अधिक फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दिया जिस पर उन्होंने अधिकारियों त्वरित न्याय के लिए निर्देश दिए।

गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

इसके पहले मुख्यमंत्री की सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। वे आवास से निकलने के बाद सबसे पहले गुरू गोरखनाथ के मंदिर में गये और वहां उनकी पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद अपने गुरू ब्रहमलीन अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद करीब आधा घंटे तक गौशाला में गुजारा और फिर फरियादियों के बीच पहुंच गये।

14 अगस्त ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के नाम, PM मोदी बोले- बंटवारे के दर्द को नहीं भुलाया जा सकता

मुख्यमंत्री ने गुल्लू को दुलारा

जनता दर्शन में पहुंचने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का पूजन करने के बाद आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर निर्माण कार्यों को देखा। उसके बाद वे गोशाला पहुंचे जहां उन्होंने गायों को चना गुड़ खिलाने के बाद अपने स्वान कालू और गुल्लू को दुलारा।

अपराधियों पर भारी पड़े योगी सरकार के 4.5 साल, 8472 एनकाउंटर, 146 बदमाश ढेर

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …