Friday , December 12 2025

Temple bell theft gang -बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, मंदिर घण्टा चोरी गैंग का पर्दाफाश

लोकेशन—बुलंदशहर


लंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर—थाना डिबाई पुलिस और स्वाट टीम देहात की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। ये वही शातिर गैंग है जो अलग-अलग जनपदों के मंदिरों से घंटों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि उसका साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। देखें पूरी रिपोर्ट—


बुलंदशहर पुलिस को लगातार मंदिरों में घण्टा चोरी की सूचनाएँ मिल रही थीं।
कई जनपदों में एक्टिव यह गैंग अब तक मंदिरों से बड़े आकार के पीतल और तांबे के घंटों की चोरी कर चुका था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डिबाई थाना पुलिस और स्वाट टीम देहात को इन पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए थे।

रात में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बाइक सवार बदमाश सूरजपुर नहर पटरी के पास देखे गए हैं।
टीम मौके पर पहुंची, घेराबंदी की—और तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश ताज मोहम्मद उर्फ बसैया के पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया।
वहीं उसका साथी हम्मू उर्फ भूरा भी पुलिस ने भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे से—

  • अवैध असलहा

  • कारतूस

  • चोरी की बाइक

  • मंदिरों से चोरी किए गए 4 बड़े घण्टे

  • लोहे की रॉड और कटर
    बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल घण्टे तोड़ने में किया जाता था।


पुलिस जांच में सामने आया कि ताज मोहम्मद और उसका साथी हम्मू उर्फ भूरा अलग-अलग जनपदों में मंदिरों में धावा बोलते थे और घंटों को काटकर चोरी कर ले जाते थे।
दोनों के खिलाफ जनपद बुलंदशहर और अलीगढ़ में कई पुराने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस दोनों की लोकेशन पर पहले से नजर रख रही थी।

घायल ताज मोहम्मद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।


प्रखर पांडे, सीओ डिबाई
सीओ ने बताया—

  • डिबाई पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में शातिर गैंग को पकड़ा

  • बदमाशों ने पहले फायरिंग की

  • जवाबी गोलीबारी में ताज मोहम्मद घायल हुआ

  • मंदिर घण्टा चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ

  • दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है

  • आगे की पूछताछ जारी है


एंकर—
थाना डिबाई पुलिस और स्वाट टीम के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। मंदिरों में घंटा चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच इस गैंग का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी बड़ी उपलब्धि है। आगे की जांच में और भी खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

Check Also

Takiya Fair Begins in Unnao: चार सौ साल पुरानी परंपरा तकिया मेला का भव्य शुभारंभ

गंगा–जमुनी तहज़ीब का प्रतीक “तकिया मेला” शुरू, पूजा और चादरपोशी के साथ हुई परंपरागत शुरुआत …