WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपनी अहम खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को रिटेन नहीं किया है।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 खत्म होने के साथ अब महिला प्रीमियर लीग का साल 2026 में खेले जाने वाले चौथे सीजन पर है। आगामी सीजन को लेकर मेगा प्लेयर ऑक्शन का भी आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फैसला यूपी वॉरियर्स टीम की तरफ से देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाली टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को रिटेन नहीं किया है। यूपी वॉरियर्स टीम के हेड कोच अभिषेक नायर का फ्रेंचाइजी के इस फैसले को लेकर बयान भी सामने आया है।
हम ऑक्शन में अच्छे पर्स के साथ जाना चाहते हैं
यूपी वॉरियर्स टीम के हेड कोच अभिषेक नायर ने फ्रेंचाइजी की तरफ से लिए गए फैसले को लेकर जियो हॉटस्टार पर दिए अपने बयान में कहा कि रिटेंशन को लेकर फैसला लेना हमेशा कठिन होता है, क्योंकि आपको कई अच्छे खिलाड़ियों को छोड़ने का फैसला लेना पड़ता है, लेकिन मेरी नजर फ्रेंचाइजी ने ये निर्णय इस वजह से लिया ताकि वह मेगा ऑक्शन में अच्छे पर्स के साथ जाना चाहते हैं। अधिक पैसे होने से हमें इन प्लेयर्स को फिर से जहां अपनी टीम में शामिल करने का मौका होता है तो वहीं ऑक्शन में कई और बड़े खिलाड़ियों को ले सकते हैं। हमारे पास आरटीएम की सुविधा भी मौजूद रहेगी। हमें ऐसी टीम बनाने पर ध्यान देना है जो इस चैंपियनशिप को जीत सके, इसलिए ये फैसला सही है या गलत इस तरह की कोई सोच नहीं है।
यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ श्वेता सहरावत को किया रिटेन
WPL 2026 के मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले यूपी वॉरियर्स की टीम ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया है, जो श्वेता सहरावत हैं, जिनके लिए उन्होंने सिर्फ 50 लाख रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में उनके पास ऑक्शन के दौरान कुल 4 आरटीएम कार्ड का यूज करने का मौका होगा। यूपी वॉरियर्स के पास मेगा प्लेयर ऑक्शन के दौरान कुल 14.5 करोड़ रुपये मौजूद होंगे, जिसमें बाकी टीमों के मुकाबले उनके पास सबसे ज्यादा पर्स है। WPL के मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन 27 नवंबर को दिल्ली में किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal