Friday , December 5 2025

ससुराल में दामाद बना हैवान, इसलिए पत्नी को उसके घरवालों के सामने छत से फेंका…दरिंदे ने ले ली जान

ससुराल पहुंचकर दामाद ने पत्नी को छत से फेंक दिया। मायके वालों के सामने उसने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पांडे में बीती तीन अगस्त की सुबह झगड़े के दौरान पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया। घटना में पत्नी की मौत हो गई। मंगलवार को थाने पहुंची मृतका की मां ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग करते हुए तहरीर दी है।

थाने पर तहरीर देते हुए राजरानी पत्नी रामशरण निवासी नगला पांडे ने बताया कि उन्होंने 7 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री गीता का विवाह रामनारायण पुत्र राम सिंह निवासी किशोरपुरा थाना एलाऊ के साथ किया था। शादी के कुछ दिनों बाद गीता ने अपने पति और ससुराली जनों पर मैनपुरी न्यायालय में मुकदमा कर दिया। गीता के ससुरालीजन गीता पर मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे थे।

बीती 2 अगस्त की रात्रि दामाद रामनारायण अपनी ससुराल नगला पांडे आया जहां वह गीता को साथ ले जाने की और मुकदमे में समझौते की कहने लगा। गीता के मना करने पर आरोपी बातचीत करने के लिए गीता को छत पर ले गया। 3 अगस्त की सुबह गीता व रामनारायण के बीच झगड़े की बात सुन परिजन छत पर पहुंचे।

इसी दौरान रामनारायण ने गीता को छत से नीचे फेंक दिया। मौका पाकर रामनारायण मौके से भाग गया। गंभीर हालत में परिजन गीता को लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सोमवार को अंतिम संस्कार करने के बाद मंगलवार को थाने पहुंचे परिजनों ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …