Saturday , December 6 2025

मौत से पहले का आखिरी कॉल…पत्नी के ऐसे शब्द, जो चीर गए कलेजा; इसलिए पति ने फंदे से लटक कर दे दी जान

पत्नी से 15 दिन पूर्व झगड़ा हुआ, तो वो बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई। इसी बात से आहत पति ने फंदे पर लटक कर जान दे दी।एटा में विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई तो सोमवार की रात युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना सकरौली थाना क्षेत्र की है। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि भाभी ने 15 दिन पूर्व झगड़ा किया और अपने भाई को बुलाकर बच्चों को साथ लेकर चली गईं। तभी से भाई मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।गांव नगला टिकैत थाना सकरौली निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि भाई दानवीर सिंह (35) मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। 27 अप्रैल 2015 को गांव नगला मिर्जा बड़ा जिला फिरोजाबाद निवासी सीमा देवी के साथ विवाह हुआ था। 15 दिन पहले खाना बनाने के कारण भैया-भाभी में विवाद हो गया। भाभी ने फोन कॉल कर अपने भाई संतकुमार उर्फ सीटू को घर बुला लिया। उसने दानवीर के साथ गाली-गलौज की और भाभी को बच्चों के साथ ले गया। तभी से दानवीर सिंह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

उन्होंने बताया कि रविवार को फोन कॉल के माध्यम से भैया की भाभी से बात हुई। आने को बोला तो उन्होंने मना कर दिया। भैया ने कहा कि तुम नहीं आ रहीं तो बच्चों को ही भेज दो। यह सुनकर संतकुमार ने फोन कॉल पर ही गालीगलौज की। इसके बाद भैया और परेशान हो गए। सोमवार की रात में कमरे के अंदर बिजली की केबल का फंदा लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह जब चाय देने के लिए जीने से उतरकर पहुंचा तो जानकारी हुई। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …