Sunday , December 14 2025

…जब महाराज जी ने कहा सबकुछ बेस्ट होगा !

लखनऊ। बात है वर्ष 2019 की जब प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया था. मीडिया सेंटर वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन सिंह रघुवंशी जी की देखरेख में बनाया गया था. और उस समय महाराज जी ने रघुवंशी जी की तारीफ भी की थी. और कहा कि, सब कुछ बेस्ट होगा.

प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या : अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, IPS प्रेम प्रकाश ने दिया ये जवाब ?

आपको बताते चलें कि, सब सपा शासनकाल में भी नगर विकास मंत्री आजम खान के नेतृत्व में कुंभ का आयोजन किया गया था. जिसमें वह भव्यता नहीं नजर आई थी. लेकिन योगी सरकार के बेहतरीन अधिकारियों की टीम के चलते कुंभ इतना भव्य हुआ. और पूरे विश्व में इस आयोजन की प्रशंसा हुई.

दो सालों के अंदर यूपी ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन करेगी योगी सरकार, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

Check Also

Blazing Car Explosion: जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका

जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका …