सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के सीतापुर में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीजेपी के लिए वोटिंग की अपील की.
पीएम ने बताया यूपी में बीजेपी सरकार होने का मतलब
पीएम मोदी ने इस दौरान बीजेपी का मतलब बताया. उन्होंने कहा कि, यूपी में बीजेपी सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल. पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता. बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा.
टीके को घर-घर पहुंचाने का काम हमने किया
पीएम मोदी ने कोरोना के दौरान सरकार ने मजबूती से काम किया. उन्होंने कहा, ”विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है. लेकिन भारत में बीजेपी सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है. तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे. ये काम हमने किया है.”
अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर बोला हमला : कहा- दूसरे चरण के मतदान के बाद सपा की बौखलाहट देखने को मिल रही
गरीबों के लिए बीजेपी सरकार काम कर रही
प्रधानमंत्री ने कहा कि, गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है. इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले. गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal