नोएडा। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian badminton player) और गौतमबुद्धनगर के डीएम (DM of Gautam Budh Nagar) सुहास एल यथिराज ने टोक्यों पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम कर लिया है.
ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं सुहास
भले ही सुहास को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने रोमांचक मैच खेलकर इतिहास रच दिया. वो ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं.
सिद्धार्थनगर : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बांटी राहत सामग्री
वहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और डीएम सुहास को पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
PM नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, “सुहास यतिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत हमारे पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है.”
बुंदेलखंड एक्सप्रेस परियोजना पर बन रहे यमुना पुल का एक तरफ का हिस्सा यातायात के लिए खुला
योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी डीएम सुहास एलवाई को बधाई देते हुए कहा कि, मैं उनकी जीत के लिए उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं. सीएम ने कहा कि, इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने कई मेडल जीते थे.
अधिवक्ताओं ने डीएम और पुलिस कमिश्नर नोएडा को सौंपा ज्ञापन, किसानों को रिहा करने की मांग
सीएम ने कहा कि, DM सुहास अपने प्रशासनिक कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के साथ, वह पैरालिंपिक में सफल रहे हैं.
टोक्यो पैरालिंपिक में सुहास एलवाई ने इतिहास रचा
नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालिंपिक में इतिहास रच दिया. उन्हें रविवार को पुरुषों की एकल SL4 इवेंट में फ्रांस के टॉप सीड शटलर लुकास माजूर से कड़े मुकाबले में 21-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.
सुहास ने मैच पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया. अगले दोनों गेम में उन्होंने विपक्षी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें मैच गंवाना पड़ा.
लुकास ने 21-17 और 21-15 से दोनों गेम जीतते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. भारत का यह कुल 18वां मेडल है. भारत ने 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते.
बता दें कि, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के 38 वर्षीय जिलाधिकारी ने पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी के रूप में इतिहास बना लिया है।
UP में सर्वाधिक टीकाकरण, 62 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज
शनिवार को सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने से पहले यहां तीन मैच खेले हैं। एक मुकाबले को छोड़कर अब तक खेले तीनों मैचों में उनका प्रदर्शन दबदबा वाला रहा।
खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने भगत
बता दें कि शनिवार को दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गोल्ड जीता था। बैडमिंटन इस साल पैरालिंपिक खेलों में पदार्पण कर रहा है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत इस तरह खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये।
छठे इस्टर्न इक्नॉमिक फोरम में PM मोदी का संबोधन, कहा- भारत रूस का एक विश्वसनीय भागीदार है