Monday , December 8 2025

छोटे परदे के इस महसूर कपल ने शेयर की पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज…

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक गुड न्यूज सामने आ रही हैं। एक तरह जहां कई सितारें शादी के बंधन में बंध रहे है तो वहीं दूसरी और कुछ सेलेब्स पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।
हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार ने अपने पेरेंट्स बनने का खुलासा किया था। वहीं अब टीवी के एक ओर कपल ने फैंस के साथ अपनी गुड न्यूज शेयर की है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और एक्टर शोएब इब्राहिम की।

प्रेगनेंट हैं दीपिका कक्कड़

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को पिछले काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं और जल्द मां बनने वाली है। हालांकि इन खबरों पर एक्ट्रेस और इब्राहिम परिवार ने चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन इस कपर पक्की मुहर लग गई है।

जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं दीपिका और शोएब

इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है। दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ बैठे हैं। दोनों के सिर पर कैप हैं, जिनपर मॉम और डैड लिखा है।  

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …