Tuesday , May 7 2024

एक्शन में योगी सरकार : वादों को जमीन पर उतारने में जुटा सरकारी अमला, बुजुर्ग महिलाएं करेंगी फ्री बस यात्रा

लखनऊ। यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही सरकारी अमला योगी सरकार के वादों को जमीन पर उतारने में जुट गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा कराने की तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधकों को फ्री यात्रा कराने के निर्देश दिए गए है।

दादा बने शिवपाल सिंह यादव, बेटे आदित्य यादव और राजलक्ष्मी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई

क्षेत्रीय प्रबंधक केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे

महिलाओ को फ्री बस यात्रा कराने की योजना को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसी सम्बन्ध में शासन ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सफर करने वाली इस आयु वर्ग की महिलाओं को सर्वे करने का निर्देश दिया है। और क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी है कि उनकी बसों में में रोजाना कितने यात्री सफर करते है ? उनमें सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी होती है ?

सरकार में वापसी के साथ ही योगी सरकार एक्शन में

बुजुर्ग महिलाएं केवल साधारण ही नहीं बल्कि एसी बसों में मुफ्त सेवा का लाभ ले सकेगी, इसी सम्बन्ध में शासन ने परिवहन विभाग की विस्तृत रिपोर्ट सौपने को कहा है। सरकार में वापसी के साथ ही योगी सरकार एक्शन में दिख रही है और उसका असर भी दिख रहा है।

CM योगी आदित्यनाथ ने आज CP नोएडा आलोक सिंह ने शिष्टाचार भेंट की

Check Also

लोकसभा चुनाव: बरेली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान, जिले की सीमाएं सील

बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। …