Friday , December 5 2025

योगी सरकार ने बहनों को दिया गिफ्ट, रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर राज्य की महिलाओं (women) को फ्री बस सेवा (free bus service) का उपहार (Gift) दिया है।

SC का बड़ा फैसला, अब लड़कियां भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा

महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा

सीएम ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, इस संबंध में 21 अगस्त को एक विज्ञापन दिया जाए।

22 अगस्त के दिन महिलाओं को फ्री बस सेवा

इस विज्ञापन में रक्षाबंधन यानी 22 अगस्त के दिन महिलाओं को फ्री बस सेवा की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक, मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने की समीक्षा

रात 12 से अगले दिन रात 12 बजे तक रहेगी फ्री बस सेवा
आदेश के मुताबिक, 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक परिवहन निगम की बसों पर महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

मिशन 2022: सपा ने जूही सिंह को नियुक्त किया महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

मिशन शक्ति के तहत 75 जिलों में चलाए जा रहे कार्यक्रम

बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 75 जिलों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत ये फैसला लिया गया है।

पिछले तीन लाख से ज्यादा महिलाओं ने किया था सफर
यूपी में मिशन शक्ति का तीसरा चरण 21 अगस्त यानी रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले शुरू हो रहा है।

भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन

सरकार ने भाई-बहन के स्‍नेह के इस पवित्र पर्व पर बहनों को राज्‍य की सरकारी बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा दी है।

योगी सरकार ने पेश किया 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, जानें क्या है खास ?

पिछले साल करीब साढ़े तीन लाख बहनों ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज की बसों से यात्रा की थी।

बाजार में रक्षाबंधन की खरीदारी हुई तेज

रक्षाबंधन पर्व नजदीक है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षाबंधन बांधने के लिए तरह-तरह की राखी की खरीदारी कर रही हैं। बाजार में भी इस बार ढेर सारी फैंसी राखियां बहनों को आकर्षित कर रही हैं।

राखियां खरीद रही बहनें

सामान्य दरों से लेकर अधिक दरों में राखी उपलब्ध है। वहीं चांदी की बनी राखी भी बहनें खरीदारी कर रही हैं। गांधीनगर मुख्य बाजार से लेकर पुरानी बस्ती में रक्षाबंधन की दुकानें सजी हैं।

पूरे कुनबे सहित पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

कंपनीबाग, फौव्वारा तिराहा से लेकर मालवीय रोड पर भी रक्षाबंधन की दुकानों पर भीड़ दिख रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …