लखनऊ। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे होने सरकारी आवास पर एक अहम बैठक बुलाई है.
सरकार दे सकती है राहत
मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पेट्रोल-डीजल पेट्रोल पर प्रदेश में लगने वाले वैट को लेकर चर्चा हो सकती है. बैठक में वैट को कम करते हुए आम आदमी को पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों में राहत देने का भी फैसला हो सकता है.
लखीमपुर कांड के बाद बड़ा एक्शन! देर रात 12 IAS और 9 IPS का तबादला
वैट की दरों में कटौती कर सकती है योगी सरकार
माना जा रहा चुनावी साल होने की वजह से योगी सरकार वैट की दरों में कटौती का फैसला करते हुए प्रदेशवासियों को कुछ राहत दे सकती है.
यूपी में 105 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल
अगर गुरुवार को उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो 105 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 97.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. अगर सरकार वैट की दर में कटौती करती है तो डीजल पेट्रोल की कीमतों में कुछ रहत मिल सकती है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal