Friday , December 5 2025

UP: आनंदविहार एक्सप्रेस पर सिंभावली में पथराव, यात्री हुए डर के मारे, आरपीएफ मौके पर पहुँची

न्यूजलपाईगुड़ी–आनंदविहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर सिंभावली स्टेशन के पास पथराव की सूचना सोशल मीडिया पर यात्रियों ने दी। पोस्ट वायरल होने के बाद रेलवे कंट्रोल और आरपीएफ ने जांच की।

न्यूजलपाईगुड़ी से चलकर मुरादाबाद होते हुए आनंदविहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पर सिंभावली स्टेशन के पास पथराव हो गया। (12523) सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगी में सवार यात्रियों ने इसकी सूचना एक्स पर पोस्ट की। इसके बाद रेलवे कंट्रोल और आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गई।

एक्स पर पोस्ट करते हुए यात्रियों ने लिखा कि सिंभावली के पास ट्रेन पर पथराव हुआ है। उन्होंने ट्रेन की लोकेशन और नंबर भी साझा किया। आरपीएफ ने यात्रियों से लिखित तहरीर देने की अपील की। किसी यात्री ने लिखित तहरीर नहीं दी।

आरपीएफ की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और स्थानीय लोगों से बातचीत की गई। कंपनी कंमाडर का कहना है कि इस तरह की घटना की पुष्टि नहीं हुई है। आरपीएफ मुरादाबाद मुख्यालय से भी घटना की पुष्टि न होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई है। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …