लखनऊ। सीनियर आईएएस रजनीश दुबे के निजी सचिव के द्वारा खुद को गोली मारने का मामला में पुलिस को तलाशी के दौरान हाथ से लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में ये लिखा
सुसाइड नोट में उन्नाव के औरास थाने में विशंभर दयाल की बहन का ससुराल वालों से चल रहे विवाद और दर्ज मुकदमे के कारण तनाव का जिक्र है।
पश्चिम बंगाल : तन्मय घोष की टीएमसी में घर वापसी, BJP पर लगाए आरोप
आईजी रेंज लखनऊ करेंगे पूरे मामले की जांच
सुसाइड नोट में बहन के ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी जिक्र हैं। वहीं सुसाइड नोट मिलने के बाद आईजी रेंज लखनऊ को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग (urban development department) के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे (Additional Chief Secretary Rajnish Dubey) के निजी सचिव (personal secretary) ने आत्महत्या (suicide) कर ली है।
विश्व में पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा नए केस मिले
बापू भवन के आठवें तल पर खुद को मारी गोली
बापू भवन के कमरे में उन्होंने खुद को गोली मार ली है। वह बापू भवन के आठवें तल के रूम नम्बर 824 में थे।
निजी सचिव ने खुद को मारी गोली
बताया जा रहा है कि, उन्होंने खुद को गोली मारी है। उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
UP में सर्वाधिक टीकाकरण, 62 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज
विशम्भर दयाल है निजी सचिव का नाम
निजी सचिव का नाम विशम्भर दयाल है। बता दें कि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अवकाश होने पर सभी सरकारी ऑफिस बंद हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ऐसे में बापू भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि, रिवाल्वर लेकर वह अंदर कैसे आ गए। गेट पर किसी भी तरह की चेकिंग नहीं की गई।
जिस देश ने भगवान श्रीराम को बताया था ‘नेपाली’, अफगान संकट में उसके लिए ‘हनुमान’ बना भारत