सिद्धार्थनगर।
फिट इंडिया, स्वस्थ भारत और युवा शक्ति के उत्थान के उद्देश्य से देशभर में आयोजित किए जा रहे “सांसद खेल महोत्सव” के तहत सिद्धार्थनगर जनपद में आज एक भव्य मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन उसका बाजार स्थित एस.एन. पब्लिक स्कूल बकैन्हिया की ओर से किया गया, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने हरी झंडी दिखाकर की। जैसे ही झंडी लहराई, मैदान में जोश और उत्साह का माहौल बन गया। बच्चों में फिटनेस और खेल भावना को लेकर अपार उत्साह देखा गया।
इस मैराथन में लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी। प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ इस दूरी को पूरा किया। कई बच्चों ने अपनी लगन और मेहनत से शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में दस बालक और दस बालिकाएं विजेता घोषित की गईं। सांसद जगदम्बिका पाल ने सभी विजेताओं को मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट युवा, फॉर विकसित भारत’ के विजन को साकार करने के लिए सांसद खेल महोत्सव पूरे देश में एक बड़ा आंदोलन बन चुका है। यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि युवा शक्ति का उत्सव है, जो देश के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक प्रेरक कदम है।”
उन्होंने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक फिटनेस बढ़ती है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक सोच भी विकसित होती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। विद्यालय परिसर बच्चों की जयकारों और उत्साह से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में बताया गया कि मैराथन के विजेता बच्चे अब जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा लेंगे, जहां उन्हें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
👉 मुख्य आकर्षण:
-
4 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।
-
सांसद जगदम्बिका पाल ने विजेताओं को सम्मानित कर दिया प्रेरक संदेश।
-
प्रधानमंत्री के ‘फिट इंडिया, विकसित भारत’ मिशन को आगे बढ़ाने का प्रयास।
-
विजेता अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal