Friday , November 7 2025

रायबरेली में बेखौफ बदमाशों का आतंक: महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदा बाहीपुर गांव में देर रात एक भयावह वारदात हुई, जिसने इलाके में खौफ और असुरक्षा की स्थिति उजागर कर दी है। जानकारी के अनुसार, तीन बदमाशों ने अचानक महिला के घर में घुसकर उस पर हमला किया और उसे बंधक बना लिया।

बदमाशों ने महिला से बेरहमी से मारपीट की, उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ-पैर बांध दिए और फिर उसे चारपाई पर कसकर लपेट दिया। इसके बाद उन्होंने घर के सोने-चांदी के गहनों और 10 हजार रुपये नकद लूट लिए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर महिला को छुड़ाया। महिला शबनम ने बताया कि बदमाशों ने पूरे घर में घंटों तक तांडव मचाया और वह बेहद डर गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता को राहत देने के साथ-साथ मामले की गंभीरता का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हालांकि, इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण और स्थानीय लोग यह जानकर चिंतित हैं कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधी इस तरह बेधड़क वारदात कर सकते हैं।

रायबरेली में यह घटना सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मुद्दे को तूल दे रही है, और लोगों में सुरक्षा के प्रति भय और असमंजस की भावना बढ़ा रही है।

Check Also

‘रामायण’ की शूर्पणखा अब कहां हैं? 38 साल बाद इतना बदल गया लुक, अब पहचानना हुआ मुश्किल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम-सीता के अलावा रावण की बहन शूर्पणखा के किरदार ने …