Saturday , November 8 2025

Pilibhit: दिन-दहाड़े बुजुर्ग से 38 हजार रुपये लूट, सड़क किनारे खाई में फेंककर फरार हुए आरोपी

पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग व्यक्ति हाल ही में बैंक से पैसे निकालकर अपने घर लौट रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने उसे नशे का इंजेक्शन या अन्य तरीका देकर बेहोश किया और उसके हाथ से करीब 38 हजार रुपये छीन लिए।

लूट के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग को सड़क किनारे खाई में फेंक दिया और रुपये लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत बुजुर्ग को बरखेड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

पीलीभीत पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की पहचान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत थाना बरखेड़ा को दें।

यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Check Also

‘रामायण’ की शूर्पणखा अब कहां हैं? 38 साल बाद इतना बदल गया लुक, अब पहचानना हुआ मुश्किल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम-सीता के अलावा रावण की बहन शूर्पणखा के किरदार ने …