लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले पर अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने आरोपी आईएएस इफ्तेखारुद्दीन का बचाव किया है.
औवेसी बोले- जानबूझकर वीडियो वायरल किया
ओवैसी ने कहा है कि, सरकार ने जानबूझकर वीडियो वायरल कराया है, क्योंकि इफ्तेखारुद्दीन मुस्लिम है.
Punjab Crisis: अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है BJP- हरीश रावत
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा है?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, योगी सरकार ने जानबूझकर वीडियो वायरल कराया है, क्योंकि इफ्तेखारुद्दीन एक मुसलमान हैं. सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने किस नियम का उल्लंघन किया है.
सरकार मुस्लिम विरोधी है
6 साल पुराने वीडियो को निकालकर जिस तरह जांच कराई जा रही है, उससे पता चलता है कि, सरकार मुस्लिम विरोधी है. विपक्ष भी मुस्लिमों के मामले में गूंगा बन जाता है.
UP : अब जेलों में बंद कैदियों के लिए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा अपराध
इफ्तिखारुद्दीन पर धर्म परिवर्तन करवाने के गंभीर आरोप
गौरतलब है कि, यूपी सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन IAS इफ्तिखारुद्दीन पर सरकारी अधिकारी रहते हुए सरकारी आवास में धर्म परिवर्तन करवाने के बहुत गंभीर आरोप लगे हैं.
वीडियो तब का बताया जा रहा है, जब वो कानपुर मंडल के कमिश्नर थे. और इसमें वो साफ तौर पर लोगों को इस्लाम कबूल करने के लिए उकसा रहे हैं और भड़का भी रहे हैं.
वायरल हुआ था वीडियो
इफ्तिखारुद्दीन पर आरोप है कि वो जब कानपुर के कमिश्नर थे तो उन्होंने लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया. ये भी आरोप है कि धर्म परिवर्तन की तकरीरें उनके सरकारी आवास में होती थीं.
इन 6 राशियों के लिए बहुत खास रहेगा एक अक्टूबर, बरसेगी भगवान की कृपा, जानिए अपना राशिफल
वायरल वीडियो में वो इस्लाम अपनाने के फायदे बता रहे हैं. वायरल वीडियो में IAS अधिकारी इस्लाम भड़काऊ तकरीर भी कर रहे हैं.