Sunday , December 14 2025

Lucknow : ऐशबाग में रावण दहन की तैयारियां पूरी, शाम 8 बजे किया जाएगा रावण दहन

लखनऊ, विभु त्रिपाठी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग में श्री रामलीला समिति की ओर से रावण दहन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

परमबीर सिंह वसूली मामले में आरोपी की तलाश कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच

8 बजे रावण दहन किया जाएगा

समिति के संयोजक आदित्य द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि, शाम 7 बजे रावण वध का मंचन शुरू होगा और इसके बाद 8 बजे रावण दहन किया जाएगा।

कोविड प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ध्यान

उन्होंने बताया कि, जिस भव्यता के साथ हम हर साल रामलीला का आयोजन करते थे वो कोविड के कारण इस साल नहीं हो पाया। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हमने सिर्फ वैक्सीनटेड लोगों को ही रामलीला परिसर में प्रवेश देने की व्यवस्था की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण जी ‘भुलई भाई’ से की मुलाकात

80 फ़ीट के रावण के ही पुतले का करेंगे दहन

साथ ही हर साल 121 फ़ीट के रावण के साथ कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले की बजाय हमने सिर्फ 80 फ़ीट के रावण के ही पुतले को दहन करने का निर्णय लिया है।

पिछले 16 साल से कर रहे हैं रामलीला- शंकर दादा

इसके अलावा दशानन का किरदार निभाने वाले कोलकाता से आये कलाकार शंकर दादा ने बताया कि, हम पिछले 16 साल से यहां रामलीला कर रहे हैं। जिसके पीछे कारण है लखनऊ की जनता, जिसका प्यार हमें हर साल यहां खींच लाता है।

जागरण परिवार के मुखिया योगेन्द्र मोहन गुप्ता का निधन, पत्रकारिता जगत और विज्ञापन की दुनिया के लिए अपूर्णीय क्षति

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रहेंगे मौजूद

आपको बता दें कि, रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और प्रमुख अतिथि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद मौजूद रहेंगे।

Check Also

Blazing Car Explosion: जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका

जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका …