Monday , October 28 2024

Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. हालांकि पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी. 12 से 15 अक्टूबर तक आशीष अब पुलिस रिमांड में रहेगा.

कल से प्रसपा की ‘सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा’ का शुभारंभ, जानें खास बातचीत में क्या बोले शिवपाल यादव

मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है आशीष

बता दें कि, आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है. प्रॉसिक्यूशन एडवोकेट एसपी यादव ने बताया कि,आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

शर्तों के साथ 12 तारीख से 15 तक रिमांड रहेगी

अभियोजन द्वारा 14 दिनों की मांग की गई थी लेकिन तीन दिन का रिमांड स्वीकृत किया गया है. शर्तों के साथ 12 तारीख से 15 तक रिमांड रहेगी. इस दौरान मेडिकल कराया जाएगा और प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. अधिवक्ता दूर खड़े होकर बात कर सकता है.

कल से सपा की ‘विजय रथ यात्रा’ का आगाज, अखिलेश ने पिता मुलायम सिंह से लिया आशीर्वाद

लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की मौत हो गई थी

बता दें कि, लखीमपुर खीरी में हिंसा में तीन अक्टूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार रात 12 घंटे की पूछताछ के बाद लखीमपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …